बांदा: बांदा जेल में निरुद्ध यूपी के माफिया नेता मुख्तार अंसारी की गुरुवार रात हृदय गति रुकने से मौत हो गई। रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज के सूत्रों ने बताया कि अंसारी को आज रात करीब साढ़े आठ बजे गंभीर हालत में अस्पताल लाया गया। इलाज के दौरान उनकी हालत बिगड़ गई और दिल का दौरा पड़ने से उनकी मौत हो गई। मुख्तार अंसारी की मौत के बाद एहतियात के तौर पर बांदा, गाज़ीपुर और मऊ में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
मेडिकल कॉलेज अस्पताल ने मेडिकल बुलेटिन में मुख्तार की मौत की पुष्टि की। जिसके मुताबिक, 63 साल के मुख्तार को उल्टी की शिकायत के चलते रात 8:25 बजे बेहोशी की हालत में लाया गया था। आठ डॉक्टरों की एक टीम ने उनका इलाज करना शुरू किया, लेकिन उनके सर्वोत्तम प्रयासों के बावजूद, मरीज की हृदय गति रुकने से मृत्यु हो गई।
जेल सूत्रों के मुताबिक, गुरुवार शाम मुख्तार की हालत बिगड़ गई। तुरंत जिला प्रशासन को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल और पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल समेत पूरा प्रशासन दल-बल के साथ जेल पहुंचा और उन्हें तुरंत उचित सुरक्षा के साथ मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया।
मेडिकल कॉलेज सूत्रों के अनुसार, अंसारी को आईसीयू में भर्ती कराया गया था, जहां से उन्हें सीसीयू में स्थानांतरित कर दिया गया। जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक समेत सभी प्रशासनिक अधिकारी मेडिकल कॉलेज में मौजूद हैं। इसके अलावा जिले का भारी पुलिस बल मेडिकल कॉलेज परिसर में पहुंच गया, इससे पहले मंगलवार को मुख्तार को पेट की दिक्कत के चलते जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां आराम मिलने के बाद उन्हें जेल शिफ्ट कर दिया गया था।
समीर चौधरी।
0 Comments