तैयब अस्पताल में बारहवी शब में तरावीह की नमाज में कुरान शरीफ हुआ मुकम्मल, सामूहिक दुआ का आयोजन।

देवबंद: मुकद्दस रमजान की बारहवी शब को नगर के तैयब अस्पताल में तरावीह की नमाज में कुरान शरीफ मुकम्मल हुआ। इस मौके पर देश व दुनिया में अमन शांति की दुआएं कराई गई।
कुरान शरीफ मुकम्मल होने के इस मुकद्दस मौके पर मौलाना मुफ्ती मोहम्मद दानिश कासमी ने दुआ कराई और सभी मुसलमान से आह्वान किया कि यह महीना एक नेअमत है रमजान के इस महीने में कुरान शरीफ की जमकर तिलावत करें पाबंदी से रोजा व नमाज का एतराम करें उन्होंने कहा कि बुराइयों बुरे कामों से दूर रहें अल्लाह की इबादत में मशगूल रहे। मौलाना हाफिज अब्दुल कादिर हाफिज मोहम्मद सुफियान ने कहा कि रमजान के महीने में हर नेकी का 70 गुना सवाब मिलता है इसलिए ज्यादा से ज्यादा अल्लाह की इबादत करनी चाहिए जो लोग गरीब व बेसहारा हैं उनकी मदद करनी चाहिए।
नमाजी तरावीह में कुरान शरीफ मुकम्मल होने पर अकीदतमंदो को मिठाई वितरित की गई। नमाज ए तरावीह में पत्रकार आबाद अली ,डॉ.नवेद नदीम, सुहेल, फुरकान इस्लाम शेख ,फरहान अली एडवोकेट, सलीम कुरेशी दादा, उमर सलमानी अख्तर फैयाज सुकखा कुरैशी, सहित बड़ी संख्या में मोहल्ला बैरून कोटला व नगर के अन्य मोहल्लों के लोगों ने शिरकत की।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश