इकरा एजुकेशन सोसायटी की ओर से रमजान में जरुरतमंदों को बांटे गए फूड पैक।

देवबंद: इकरा एजुकेशन सोसायटी की ओर से मुकद्दस रमजान माह में जरुरतमंदों को फूड पैक का वितरण किया गया। इस दौरान पदाधिकारियों ने दूसरे लोगों से भी गरीब व असहाय लोगों की मद्द करने का आह्वान किया।

मंगलवार को मोहल्ला पठानपुरा स्थित एक सभागार में सोसायटी पदाधिकारियों ने गरीबों को फूड पैक बांटे। इस अवसर पर अध्यक्ष मोहम्मद कलीम ने कहा कि रमजान में जरुरतमंद लोगों को हर वर्ष फूड पैक का वितरण किया जाता है। सचिव डॉ. काशिफ नाज ने कहा कि गरीबों की मद्द करना सवाब है। इसमें अधिक से अधिक लोगों को कोशिश करनी चाहिए कि वह गरीब व असहाय लोगों की मद्द करें। इसमें डॉ. दीबा, डॉ. याहया, डॉ. असजद, मो. नवेद, हकीम जाहिद, जैद इलाही आदि मौजूद रहे।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश