देवबंद: नवाज़ गर्ल्स पब्लिक स्कूल में नर्सरी से कक्षा ग्यारह तक का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित हुआ। सभी कक्षाओं में उच्च अंक प्राप्त करने वाली छात्राओं को पुरस्कृत कर प्रोत्साहित किया गया।
घोषित परीक्षा परिणाम में नर्सरी से लेकर कक्षा ग्यारह की छात्रा मरयम अज़ीज़, एमन, अफीफा रानी, सुंदुस मदनी, आयरा, सोबिया सिद्दीकी, युमना अशरफ, नायरा, जुहेरिया सिद्दीकी, इनाया आसिफ, नुदरा फातिमा, हुदा आयेशा, शरफा फैजीन, उमना खान, बुशरा अदीना, हिबा, सानिया इमरान, उम्मे सुबुही, सय्यद सूबिया, हफसा सिद्दीकी, अज़किया, सुमैया हाश्मी, अनम, जुवेरिया शाह, अदीना सिद्दीकी, उमरा नाज़, अदीबा रहमान, खदीजा अंसार ने अपनी अपनी कक्षाओं में प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर स्कूल के संस्थापक डा. नवाज़ देवबंदी ने कहा कि आपका रिजल्ट आपकी मेहनत, परिश्रम, लगन और तालीमी संजीदगी का आयना है। जिन्होंने अपने वक्त को बर्बाद किए बगैर अपनी तालीमी तैयारी की उनके चेहरे पर आज खुशी अलग चमक रही है। उन्होंने लक्ष्य निर्धारित कर पढ़ाई करने के लिए प्रेरित करते हुए सभी छात्राओं को कामयाबी पर मुबारकबाद भी पेश की। स्कूल की प्रिंसिपल फौजिय़ा अब्दुल्ला खान ने बेटियों की गोद में ही हमारे समाज का भविष्य पलता है। इसलिए सभी खूब दिल लगाकर शिक्षा हासिल करें। इस दौरान स्कूल का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments