स्कूटी और बाइक की टक्कर होने पर दो पक्षों में जमकर हुई मारपीट, तीन युवक घायल।

देवबंद: मोहल्ला सैनी सराय में स्कूटी और बाइक की टक्कर होने को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। इसमें तीन युवक घायल हो गए। जिन्हें सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने एक पक्ष की तहरीर पर दो युवकों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की है। 
बृहस्पतिवार की देर रात्रि मोहल्ला सैनी सराय में बाइक और स्कूटी की टक्कर लगने को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। इसमें एक पक्ष के मोहल्ला सैनी सराय निवासी रोहन और दूसरे पक्ष के मोहल्ला गुज्जरवाडा निवासी नावेद और उसका साथी उमेर घायल हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से नाजुक हालत के चलते एक युवक को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। इंस्पेक्टर संजीव कुमार ने बताया कि रोहन पक्ष की ओर से मिली तहरीर के आधार पर दो युवकों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की गई है।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश