देवबंद: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर शनिवार को डीएम डॉ. दिनेश चंद्र व एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने देवबंद उपकारागार का निरीक्षण दिया। अधिकारियों ने बैरकों की व्यवस्था को परखा और बंदियों से बातचीत की। वहीं, एसएसपी ने कोतवाली में बैठक के दौरान अधिनस्थों को लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सभी व्यवस्था को दुरुस्त करने और अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों पर नजर रखने के निर्देश दिए।
शनिवार की दोपहर डीएम डॉ. दिनेश चंद्र और एसएसपी डॉ. विपिन ताडा देवबंद उपकारागार पहुंचे। दोनों अधिकारियों ने बारीकी से जेल की बैरक व्यवस्था को परखा और निरीक्षण के दौरान बंदियों को मिलने वाली सुविधाओं व सुरक्षा व्यवस्थाओं को भी चेक किया। उन्होंने बंदियों से बात करते हुए खाने और इलाज के बारे में जानकारी ली। अधिकारियों ने जेल प्रशासन को जरुरी दिशा निर्देश दिए। इसके उपरांत डीएम ने तलहेड़ी बुजुर्ग क्षेत्र के शाहपुर गांव में फसलों को देखा और वहां ई-खसरा पड़ताल का जायजा लिया। जबकि एसएसपी ने कोतवाली में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर अधिनस्थों के साथ बैठक कर माहौल खराब करने वालों से सख्ती से निपटने और जरुरी व्यवस्था को दुरुस्त करने को निर्देशित किया। इसमें एसडीएम अंकुर वर्मा, सीओ अशोक सिसोदिया. इंस्पेक्टर संजीव कुमार सहित तहसील की राजस्व टीम मौजूद रही।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments