देवबंद: सुधार चैरिटेबल ब्लड बैंक के तत्वावधान में सोमवार को जामिया तिब्बिया मेडिकल कालेज में रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ। इसमें 20 लोगों ने अपने रक्त का दान किया।
शिविर का उद्घाटन प्राधिकरण के जेई एनके सिंह व जामिया तिब्बिया कालेज के सचिव डा. अनवर सईद ने किया। उन्होंने कहा कि रक्त दान महादान है। एक स्वस्थ व्यक्ति को अपने जीवन में रक्तदान करते रहना चाहिए। क्योंकि आपका खून किसी की जान बचा सकता है। डा. शमशाद अंसारी ने कहा कि रक्तदान करने से स्वास्थ्य प्रभावित नहीं होता है। बल्कि इससे शरीर स्वस्थ रहता है। दान किया गया रक्त कुछ ही घंटे में शरीर में दोबारा बन जाता है। डा. अख्तर सईद एवं डा. मोहम्मद फसीह ने लोगों को रक्तदान के प्रति प्रेरित किया। इस मौके पर डा. निलोफर अंसारी, डा. मुजम्मिल, शालू, डा. जोगेंद्र, आकाश, अहकाम, आजम उस्मानी, समद जावेद, बिलाल, अरुण कुमार आदि मौजूद रहे।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments