देवबंद: खेड़ामुगल क्षेत्र के नाफेपुर गांव के ग्रामीणों ने डीएम को पत्र भेजकर देहरादून हाईवे बनने की वजह से बंद हुए खेतों पर जाने वाले रास्ते को खुलवाए जाने की मांग की है।
बृहस्पतिवार को भेजे पत्र में किसान शाहनवाज, जब्बार, वकील, इस्लाम, रियाजुल, कामिल, सगीर, इखलाक और सुभाष आदि ने बताया कि नाफेपुर से तलहेड़ी बुजुर्ग जाने वाले रास्ते पर उनकी कृषि भूमि है। यहां देहरादून हाईवे का निर्माण किया जा रहा है। जिस कारण उनका खेतों पर आने जाने का रास्ता बंद हो गया है। इस वजह से किसानों को बेहद परेशानी उठानी पड़ रही है। किसानों ने डीएम से बंद रास्ते को खुलवाए जाने की गुहार लगाई है।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments