देवबंद: नगर के बेनिसन स्कूल में किड्स टेलेंट शो का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों ने विभिन्न अपने हुनर का शानदार प्रदर्शन कर सभी का मनमोह लिया।
शनिवार को इंद्रपुर मार्ग स्थित बेनिसन स्कूल में आयोजित टेलेंट शो का उद्घाटन प्रबंधक शाईस्ता चौधरी प्रधानाचार्य श्रीकांत चौधरी ने फीता काटकर किया। इसमें किड्स जोन स्कूल, रेनबो स्कूल, यू-लाइक पब्लिक स्कूल सहित अन्य स्कूलों के विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। बच्चों ने नाटक और नृत्य आदि की शानदार प्रस्तुति देकर सभी का मनमोह लिया। श्रीकांत चौधरी ने बताया कि प्रतियोगिता के प्रथम वर्ग में राजश्री प्रथम, जसलीन दिव्तीय, रोलिन तृतीय जबकि दूसरे वर्ग में अंशिका प्रथम, अक्षरा द्वितीय स्थान पर रही। सभी को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इसमें आतिफ उस्मानी, फरहान सिद्दीकी, रफी सिद्दीकी, अंकित कुमार, महमूद अहमद, शेहला नाज, शीतल शर्मा आदि मौजूद रहे।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments