उत्तराखंड विधानसभा में धामी सरकार द्वारा समान नागरिक संहिता विधायक पेश करने पर भाजपाइयों ने जताया हर्ष।

देवबंद: उत्तराखंड विधानसभा में धामी सरकार द्वारा समान नागरिक संहिता संबधी बिल पेश करने पर भाजपाइयों ने हर्ष व्यक्त किया।
मंगलवार को भाजपा के पूर्व नगर गजराज राणा के आवास पर आयोजित भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक में गजराज राणा ने कहा कि आजादी के बाद पहले जनसंघ और फिर भाजपा के मुख्य रूप से 3 एजेंडे रहे हैं, इनमें पहला जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाना, दूसरा अयोध्या में भव्य राममंदिर निर्माण करना और तीसरा समान नागरिक संहिता लागू करना। पहले दो एजेंडे पुरे हो चुके है अब बारी यूनिफार्म सिविल कोड की है जिसकी शुरूआत भाजपा की उत्तराखण्ड सरकार ने कर दी है। उन्होने कहा कि बहुत जल्द ही ये बिल कानून की शक्ल में राज्य में लागू भी हो जाएगा। 
पूर्व नगर महामंत्री बिजेन्द्र गुप्ता ने कहा कि यूनिफार्म सिविल कोड का मतलब हर धर्म, जाति, संप्रदाय, वर्ग के लिये के लिये पूरे देश में एक ही नियम से है, दूसरे शब्दो में कहे तो समान नागरिक संहिता का मतलब पूरे देश के लिये समान कानून के साथ ही सभी धार्मिक समुदायो के लिये विवाह, तलाक, विरासत और गोद लेने के लिये एक होगे। 
बैठक में पूर्व नगर महांमत्री आनन्द वर्मा, पूर्व नगर उपाध्यक्ष लच्छीराम कश्यप, अल्पसंख्यक मोर्चा के नसीम, पंडित विपिन शर्मा, डाक्टर विकास राणा, रवि चौधरी आदि भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश