देवबंद: उत्तर प्रदेश जनकल्याण मंच की बैठक में सहारनपुर-मुजफ्फरनगर स्टेट हाइवे पर टोल टैक्स की बढ़ी दरों पर रोष जताते हुए इन्हें कम करने की मांग की गई। साथ ही कार्यकर्ताओं ने नगर से संबंधित विभिन्न समस्याओं पर विचार विमर्श करते हुए प्रशासन से इनके निराकरण की मांग रखी।
मोहल्ला कायस्थवाड़ा स्थित मंच के कार्यालय पर हुई बैठक में संगठन के प्रदेशाध्यक्ष चौ. ओमपाल सिंह व डा. बीपी सिंह ने कहा कि स्टेट हाइवे पर वाहन चालकों से बेतहाशा टोल टैक्स वसूला जा रहा है। कहा कि रोहाना टोल प्लाजा देवबंद से कुछ ही किमी. है, इसके बावजूद यहां के लोगों से भी भारी भरकम टैक्स वसूला जाता है। हालांकि स्थानीय लोगों से 15 से 20 रुपये ही टोल वसूला जाना चाहिए।
पूर्व सभासद खेमकरण कश्यप व हाजी हनीफ ने कहा कि देवबंद सीचएचसी चिकित्सकों की कमी से जूझ रहा है। जिसके चलते यहां के मरीजों को इलाज के लिए अन्य शहरों का रुख करना पड़ता है। उन्होंने सीएचसी में सर्जन समेत अन्य रोगों के प्रमुख चिकित्सकों की तैनाती की मांग रखी। बैठक में समस्याओं के निराकरण को लेकर जल्द ही अधिकारियों से मिलने का निर्णय लिया गया। विजय बजाज, मोहम्मद वाजिद, वाजिद अली, अग्रसेन पंवार, दिनेश कंसल, मनोज शर्मा आदि मौजूद रहे।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments