नूनाबड़ी गांव की मुख्य सडक़ खराब होने से ग्रामीण परेशान, प्रशासन से सडक़ निर्माण की मांग।

देवबंद: नूनाबड़ी गांव की मुख्य सडक़ बदहाल होने से ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बार बार मांग के बावजूद भी समस्या का निदान नहीं हो रहा है। ग्रामीणों ने प्रशासन से सडक़ का निर्माण कराने की मांग की है।

ग्रामीणों का कहना है कि गांव की मुख्य सडक़ पिछले लंबे समय से टूटी है। सडक़ में बड़े बड़े गड्ढे बन जाने के कारण अक्सर हादसे होते रहते है। कई बाहर दुपहिया वाहन चालक चोटिल हो चुके है। गांव के हाफिज मोईनुद्दीन, नवीन कुमार, निजाकत अली, मंसूर राणा, वासिब अली, हाजी फरमान, कारी महकार आदि का कहना है कि पिछले दो दिनों में रुक रुक कर हुई बरसात से और अधिक हालात बदतर है। सडक़ पर कीचड़ घुल जाने से लोगों को खासी परेशानी उठानी पड़ रही है। इतना ही नहीं किसानों का अपने खेतों तक पहुंचना दुश्वार हो रहा है। बताया कि ग्रामीण कई बार अधिकारियों से लिखित व मौखिक शिकायत कर चुके है लेकिन किसी स्तर पर सुनवाई नहीं हो रही है। चेताया कि अगर जल्द ही सडक़ का निर्माण नहीं कराया गया तो प्रदर्शन किया जाएगा।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश