देवबंद: पनियाली मार्ग पर पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। जिसमें पुलिस ने एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। जबकि दो मौका पाकर खेतों के रास्ते फरार हो गए।
बुधवार की दोपहर तलहेड़ी पुलिस चौकी इंचार्ज अजय कसाना टीम के साथ पनियाली मार्ग पर वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान सामने से आ रही सफारी कार में सवार लोग पुलिस टीम को देख तेजी से निकलने लगी। शक होने पर पुलिस ने कार का पीछा किया। कुछ दूरी पर कार सड़क से नीचे कच्चे में उतर गई। पुलिस को नजदीक आता देख कार में सवार लोगों ने पुलिस पर फायरिंग शुरु कर दी। जिसके चलते पुलिस ने घेराबंदी कर एक बदमाश को दबोच लिया। जबकि दो मौका पाकर खेतों के रास्ते फरार हो गए। इंस्पेक्टर संजीव कुमार के मुताबिक गिरफ्तार किया गया बदमाश मनोहरपुर गांव निवासी विजय है। जबकि उसने फरार आरोपियों के नाम सक्षम और दीपक बताए हैं। जिनकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। बताया कि गिरफ्तार विजय के पास से एक तंमचा, कारतूस और कार बरामद हुई है। रिपोर्ट दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है।
समीर चौधरी।
0 Comments