एमएसपी पर कानून बनाने की मांग, भाकियू वर्मा ने किया किसान आंदोलन का समर्थन।

देवबंद: भारतीय किसान यूनियन (वर्मा) की बैठक में किसान आंदोलन को समर्थन देने की घोषणा की गई। साथ ही किसानों ने एमएसपी पर कानून बनाए जाने समेत विभिन्न मांगें रखी।

सोमवार को गंगदासपुर गांव में हुई बैठक में भगत सिंह वर्मा ने कहा कि किसान राजसत्ता में भागीदारी को नहीं बल्कि अपने हक की लड़ाई के लिए दिल्ली जा रहा है। कहा कि इस लड़ाई में उनका संगठन भी कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा रहेगा। बैठक में किसानों की फसलों पर लाभकारी मूल्यों के आधार पर एमएसपी घोषित करने और किसान आंदोलन के दौरान किसानों पर दर्ज किए गए मुकदमों को वापस लेने की मांग की गई। किसानों ने राष्ट्रीय किसान आय आयोग का गठन करने, स्वामी नाथन की रिपोर्ट लागू करने और 58 वर्ष से अधिक आयु के किसानों को 10 हजार रुपये प्रतिमाह पेंशन दिए जाने की भी मांग की। इस मौके पर अशोक मलिक, हाफिज मुर्तजा त्यागी, पं. नीरज कपिल, आसिम मलिक, ऋषिपाल प्रधान और सोनू राजा, सुशील भगत, प्रदीप चौधरी, पदम सिंह, निशांत शर्मा, आकाश चौधरी, सुमित वर्मा, जितेंद्र चौधरी, पप्पल चौधरी, जोगिंदर शर्मा आदि मौजूद रहे।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश