देवबंद: चीनी मांझा बेजुबान पक्षियों के लिए काल बना हुआ है, हालांकि एसएसपी सहारनपुर डॉक्टर विपिन ताड़ा ने चाइनीज मांझे खिलाफ बड़े स्तर पर अभियान चलाया हुआ है लेकिन उसके बावजूद बाजार में प्रतिबंधित चाइनीज मांझा धड़ल्ले से बिक रहा है जो पशु पक्षियों की जान का दुश्मन बना हुआ है।
पशु पक्षी प्रेमी अरशद सिद्दीकी ने अधिकारियों से देवबंद में सख्ती से चाईनीज मांझे की बिक्री पर पाबंदी लगाने और लोगों को जागरूक करने के लिए जागरूकता रैली निकालने मांग की।
शुक्रवार को पशु पक्षी प्रेमी अरशद सिद्दीकी ने चाईनीज मांझे की चपेट में आकर जख्मी हुए कबूतर को बचाया और एसएसपी सहारनपुर की पहल की तारीफ करते हुए देवबंद में भी प्रशासन से चाईनीज मांझे के खिलाफ अभियान चलाने की मांग की और प्रशासन से अपील की कि वह देवबंद में सख्ती से चाईनीज मांझे की बिक्री पर पाबंदी लगाए।
बता दें कि एसएसपी सहारनपुर डॉक्टर विपिन ताड़ा लोगों से चाईनीज मांझे का उपयोग न करने की अपील की है। उन्होंने चेतावनी भी दी है कि अगर कोई भी इसका उपयोग करता या बेचता पाया गया तो उसके खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा सरकार ने सभी संबंधित विभागों को चाइनीज मांझे के इस्तेमाल पर रोक लगाने के निर्देश जारी किए हैं।
समीर चौधरी।
0 Comments