पुलिस की सख्ती और जागरूकता अभियान के बावजूद भी चाइनीज़ मांझा बेचकर हो रहा जान से खिलवाड़।

सहारनपुर: (शिब्ली रामपुरी) सहारनपुर पुलिस की सख्ती और चाइनीज़ मांझे के दुरुपयोग को रोकने के लिए जागरूकता अभियान चलाए जाने के बावजूद भी कुछ लोग पैसा कमाने के लालच में लोगों की जान से खिलवाड़ पर आमादा हैं. सहारनपुर में आज बसंत पंचमी पर शारदा नगर पुल पर चाइनीज़ मांझे की चपेट में आकर एक युवक की मौत हो गई. युवक बाइक पर सवार था और अचानक चाइनीज़ मांझे की चपेट में आकर बुरी तरह से जख्मी हो गया उसे अस्पताल ले जाया गया लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।

सहारनपुर पुलिस द्वारा काफी वक्त से चाइनीज़ मांझा बेचने वालों पर कानूनी शिकंजा कसा जा रहा है और आज भी सहारनपुर में तीन ऐसे दुकानदारों को गिरफ्तार किया गया कि जो चाइनीज़ मांझा बेच रहे थे और उनके पास से बड़ी मात्रा में मांझे की चरखी भी बरामद हुई है. पुलिस ने जहां चाइनीज़ मांझा बेचने वालों के खिलाफ कानूनी शिकंजा कस रखा है वहीं इसका दुरुपयोग रोकने के लिए कुछ दिन पूर्व पुलिस के सहयोग से एक संस्था द्वारा जागरूकता रैली भी निकाल कर लोगों को जागरूक किया गया था. लेकिन अफसोस की बात है कि कुछ लोग पैसा कमाने के लालच में लोगों की जान से खिलवाड़ कर रहे हैं और वह चाइनीज़ मांझा बेचते हैं। सहारनपुर एसएसपी डॉक्टर विपिन ताडा ने चंद दिन पहले ही लोगों से अपील की थी कि वह चाइनीज़ मांझे का इस्तेमाल न करें और साथ ही चाइनीज़ मांझा बेचने वालों को भी चेतावनी दी गई थी कि यदि कहीं पर कोई चाइनीज़ मांझा बेचता हुआ मिला तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
काबिले गौर हो कि पुलिस चाइनीज़ मांझा बेचने वालों के खिलाफ अभियान चला रही है।

Post a Comment

0 Comments

देश