सहारनपुर: (शिब्ली रामपुरी) चाइनीज़ मांझा बेचने वालों पर सहारनपुर पुलिस न सिर्फ कानूनी शिकंजा कस रही है बल्कि चाइनीज़ मांझे से जनता को बचाने के लिए लोगों को जागरुक भी किया जा रहा है।
सहारनपुर पुलिस ने परख संस्था व व्यापार वर्ग के सहयोग से चाइनीज मांझे से लोगों को बचाने हेतु मोटरसाइकिल जागरूकता रैली का शुभारम्भ किया. इस दौरान लोगों को बताया गया कि चाइनीज मांझे का इस्तेमाल कितना हानिकारक और कितना जानलेवा है।
सहारनपुर के एसएसपी डॉक्टर विपिन ताडा ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि चाइनीज मांझा बेचने वालों के खिलाफ सहारनपुर पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई अमल में लाई जा रही है. कई लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की गई है और चाइनीज़ मांझे के दुरुपयोग को रोकने के लिए सहारनपुर पुलिस ने एक टीम भी बनाई है. सहारनपुर एसएसपी ने कहा कि जनता का सहयोग इस मामले में बहुत जरूरी है और इसी उद्देश्य के चलते आज लोगों को इस मोटरसाइकिल रैली के माध्यम से जागरूक किया जा रहा है।
0 Comments