देवबंद: कोतवाली क्षेत्र के गांव मायापुर निवासी दलित युवक राजन की मौत के मामले में गुरुवार को मृतक परिजनों और ग्रामीणों ने भीम आर्मी नेताओं के साथ एसडीएम कार्यालय पहुंच धरना प्रदर्शन किया। 15 दिन बीत जाने के बावजूद नामजद हत्यारोपियों की गिरफ्तारी न होने से आक्रोशित ग्रामीणों ने महामहिम राष्ट्रपति को भी ज्ञापन भेजा। बाद में पुलिस के आला अधिकारियों ने जल्द से जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन देकर धरना समाप्त कराया।
बीती 29 जनवरी को खेड़ा मुगल क्षेत्र के गांव मायापुर निवासी राजन का शव संदिग्ध परिस्थितियो में पेड़ पर लटका मिला था। मृतक के परिजनों ने प्रेम प्रसंग के चलते गांव के ही सात लोगों द्वारा हत्या करने का आरोप लगाते हुए कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया था। लेकिन घटना को 17 दिन बीत जाने के बावजूद भी पुलिस ने किसी भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया है। इसी के चलते गुरुवार को भीम आर्मी के जिला अध्यक्ष शौर्य अंबेडकर के नेतृत्व में सैकड़ों भीम आर्मी के कार्यकर्ता व ग्रामीण एसडीम कार्यालय पहुंच गए और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर हंगामा करते हुए एसडीम कार्यालय परिसर में ही धरने पर बैठ गए। गिरफ्तारी की मांग कर रहे लोगों में बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल थी। धरने की सूचना से अधिकारियों में हडक़म्प मच गया। आनन-फानन में एसपी देहात सागर जैन देवबंद पहुंचे और प्रदर्शन कर रहे लोगों को समझाने का प्रयास किया। लेकिन ग्रामीण आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े रहे।
बाद में अधिकारियों ने भीम आर्मी के प्रतिनिधि मंडल को बुलाकर उनसे बात की और 24 घंटे के भीतर गिरफ्तारी का आश्वासन दिया। जिसके बाद ग्रामीण शांत हुए और गिरफ्तारी न होने पर उग्र प्रदर्शन की चेतावनी देते हुए वापस लौट गए। एसपी देहात सागर जैन ने बताया कि पूरे प्रकरण में आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर सीओ देवबंद के नेतृत्व में पुलिस टीमें लगातार दबिश दे रही है। जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।
भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष शौर्य अंबेडकर ने बताया पुलिस के उच्च अधिकारियों चंद घंटों के भीतर ही हत्यारोपियों को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया है। यदि ऐसा नहीं होता है तो भीम आर्मी समर्थक देवबंद थाने पर ताला डालकर वहीं धरना प्रदर्शन पर बैठ जाएंगे इतना ही नहीं सहारनपुर में एसएसपी कार्यालय का भी घेराव किया जाएगा।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments