देवबंद पुलिस ने बड़ी मात्रा में सऊदी अरब ले जाई जा रही मिलावटी और प्रतिबंधित दवाएं पकड़ी, महिला सहित चार गिरफ्तार।

देवबंद: औषधि प्रशासन की टीम ने पुलिस की मदद से कार सवार एक महिला समेत चार लोगों भारी मात्रा में अपमिश्रित कफ सिरप की शीशी और बड़ी संख्या में प्रतिबंधित कैप्सूल के साथ दबोचा है। पकड़े गए लोग यह दवाइयां लेकर सऊदी अरब जा रहे थे। पुलिस ने अभियुक्तों के खिलाफ औषधि एवं प्रसाधन सामग्री अधिनियम 1940 समेत सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए औषधि प्रशासन एवं पुलिस की टीम ने मकबरा राजवाहा पर चैकिंग अभियान चलाते हुए झबरेड़ा की ओर से आ रही सफेद रंग की वेगन कार में सवार महिला समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया। इनके पास से छह सूटकेस में भरकर ले जाए जा रहे अपमिश्रित कफ सिरप की 192 शीशी और 37440 प्रेगाबलीन नामक कैप्सूल बरामद किए हैं। पकड़ी गई दवाइयों की कीमत करीब साढ़े बारह लाख रुपये आंकी गई है। प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र गौतम ने बताया कि पकड़े गए अभियुक्त शाहजान व सलमान पुत्रगण मुकर्रम निवासी मंगलौर उत्तराखंड, खालिद पुत्र हनीफ निवासी गांव अम्बेहटा देवबंद एवं गजाला पत्नी रजाउल निवासी गांव बझेड़ी मुजफ्फरनगर उक्त दवाइयां को लेकर सऊदी अरब जाते हैं और वहां पर करीब दस गुना महंगे दामों में इन्हें बेचते हैं। बताया कि इन दवाइयों में नशे की चीज मिलाकर इनका प्रयोग होता है। जो गाड़ी अभियुक्तों के पास से बरामद हुई है उसका इस्तेमाल वह दिल्ली एयरपोर्ट जाने के लिए करते हैं। इससे पूर्व भी यह लोग कई बार सऊदी अरब जा चुके हैं। पकड़े गए लोगों के खिलाफ धारा 420 व 270 भादवि के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है। आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश