देवबंद: कॉलेज से घर लौट रहे नौवीं कक्षा के दलित छात्र को चार युवकों ने रास्ते में रोककर धारदार हथियारों से हमला कर घायल कर दिया। घायल को पुलिस ने सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।
ईस्सरपुर गांव निवासी धर्मवीर ने कोतवाली में दी तहरीर में बताया कि उसका बेटा रोहन नूरपुर गांव में स्थित लाला पूरणचंद शास्त्री इंटर कॉलेज में नौवीं कक्षा का छात्र है। शनिवार को वह स्कूल की छुट्टी के बाद घर लौट रहा था। इसी दौरान रास्ते में पहले घात लगाए खड़े चार युवकों ने रंजिशन उसे रोक लिया तथा जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए उसके साथ गाली गलौज करने लगे। आरोप है कि विरोध करने पर उक्त युवकों ने उस पर लाठी डंडों और धारदार हथियार से हमला कर दिया। जिसमें वह घायल हो गया। जानकारी होने पर दलित समाज के दर्जनों लोग घायल छात्र को लेकर कोतवाली पहुंचे और पुलिस से कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने घायल को उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया। धर्मवीर ने बताया कि हमला करने वाले ठाकुर बिरादरी से हैं। इंस्पेक्टर धर्मेंद्र गौतम का कहना है कि तहरीर के आधार पर जांच शुरु कर दी गई है। जांच उपरांत कार्रवाई की जाएगी।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments