मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह योजना के तहत 87 जोड़ों की हुईं शादियां, राज्यमंत्री और पूर्व सांसद ने नवविवाहित जोड़ों को दिया आर्शीवाद।

देवबंद: मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत क्षेत्र के 87 जोड़ों का विवाह ब्लॉक परिसर में संपंन हुआ। इस दौरान पीडब्ल्यूडी राज्यमंत्री कुंवर बृजेश सिंह और पूर्व सांसद राघव लखनपाल शर्मा ने नवविवाहित जोड़ों को आर्शीवाद दिया। हालांकि 87 जोड़ों में सात निकाह भी मुस्लिम रीति रिवाज केसाथ संपंन हुए।
देवीकुंड रोड स्थित राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में हिंदू-रीति रिवाज केसाथ 80 जोड़ो एवं सात जोड़ों का निकाह मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह योजना के अंतर्गत कराया गया। इस दौरान पीडब्ल्यूडी राज्यमंत्री कुंवर बृजेश सिंह ने नवविहाति जोड़ों को शुभकामनाएं देते हुए नव-विवाहित पतियों से सात वचन के साथ-साथ एक वचन शराब के सेवन एवं घरेलू हिंसा न करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि पूर्व सांसद राघव लखनपाल शर्मा ने कहा कि पति और पत्नी एक ही गाड़ी के दो पहिए हैं जिसमें दोनों के ताल के बिना घर की गाड़ी नहीं चल सकती। जिला समाज कल्याण अधिकारी अर्चना सोनकर ने बताया सरकार की ओर से सभी 87 जोड़ों को बिछुवे, पायल, कपड़े, बर्तन आदि सभी सामान दिया गया हैं। इस दौरान एसडीएम अंकुर वर्मा, बीडीओ आजम अली, समाज कल्याण विभाग से पंकज कुमार, भाजपा जिला उपाध्यक्ष यशवंत राणा, जिला महामंत्री डॉ पवन सवई, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि विजय त्यागी, भाजपा नगराध्यक्ष अरुण गुप्ता, सोनित कश्यप, राहुल वीरपुर, कैलाश कुमार, सभासद अर्जुन सिंघल, अंकित राणा, विपिन त्यागी, श्याम चौहान, राजेश अनेजा, राममोहन सैनी, अमित गर्ग, रंजीत बाल्मीकि, राहुल बाल्मीकि, बलवीर सैनी,जोगेन्द्र जाटव, मनीष त्यागी और मनीष कश्यप आदि मौजूद रहे।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश