एसडीएम बने सिद्धार्थ गुप्ता को बधाई देने के लिए लगा तांता, पूर्व सांसद सहित राजनीतिक, सामाजिक और व्यापारी संगठनों के लोग घर पहुंच कर दे रहे मुबारकबाद।

देवबंद: पीसीएस-2023 परीक्षा के टॉपर सिद्धार्थ गुप्ता को बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। विभिन्न राजनीतिक दल, सामाजिक और व्यापारी संगठनों के लोग उनके घर पहुंच सिद्धार्थ को बधाई दे रहे हैं और इस सफलता के लिए उन्हें सम्मानित भी कर रहे हैं।
बुधवार को भाजपा के पूर्व सांसद राघव लखनपाल शर्मा अग्रसैन विहार कॉलोनी स्थित सिद्धार्थ गुप्ता के आवास पर पहुंचे और पीसीएस अफसर बनने पर उन्हें बधाई दी। राघव लखनपाल ने उन्हें बुके भेंट कर सम्मानित किया। कहा कि इस सफलता से देवबंद ही नहीं बल्कि प्रदेश में पूरे जनपद सहारनपुर का नाम रोशन हुआ है। इस दौरान पालिकाध्यक्ष विपिन गर्ग, भाजपा नगराध्यक्ष अरुण गुप्ता, विपिन भारतीय, सभासद अर्जुन सिंघल, विपिन त्यागी, नितिन गुप्ता, गगन मित्तल, विकास पुंडीर, रविंद्र चौधरी, अजय जैन, वैभव अग्रवाल, बिजेंद्र गुप्ता, संदीप शर्मा एड., राममोहन सैनी आदि मौजूद रहे। 
श्री सनातन धर्म सेवा ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने संगठन के सदस्य राजेश गुप्ता के पुत्र सिद्धार्थ गुप्ता को पीसीएस में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर सनातन धर्म का पटका पहनाकर और बुके भेंट कर सम्मानित किया। इसमें ट्रस्ट अध्यक्ष राकेश सिंघल, विशाल गर्ग, अरविंद मंगल, संजय गुप्ता, हरिओम सिंघल, विशाल गर्ग आदि मौजूद रहे। सपा नेता कार्तिकेय राणा और पूर्व सहकारी समिति चेयरमैन अरुण राणा ने भी सिद्धार्थ गुप्ता के आवास पर पहुंच उन्हें बधाई दी। पालिका सभासद पति शराफत मलिक और समाजसेवी दिलशाद चार्ली ने भी सिद्धार्थ को सफलता के लिए बधाई दी।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश