देवबंद: अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह की खुशी में नगर की शिक्षण संस्थाओं में कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। इस दौरान भगवान राम की विभिन्न लीलाओं समेत उनके राजतिलक का सजीव मंचन किया गया।
शनिवार को दून वैली स्कूल में हुए कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रस्तुतियों के माध्यम से भगवान राम के जीवन आदर्शों को जीवन में आत्मसात करने का संदेश दिया। साथ ही छात्रों ने श्रीराम के अयोध्या आगमन और राजतिलक का भव्य मंचन किया। प्रधानाचार्य सीमा शर्मा ने कहा कि भगवान श्रीराम के आगमन की खुशी में कण-कण राममय है। बताया कि हर्ष के इन पलों का स्कूल भी भागीदार बना है। वहीं, सर्वोदय ज्ञान स्कूल में छात्रों ने श्रीराम, लक्ष्मण, सीता और हनुमान के पात्रों की भूमिका में मंचन किया। प्रधानाचार्य रूपेश सैनी ने कहा कि राम चरित्र मानव के हर एक पहलू को समृद्ध बनाने का माध्यम है। रामायण एक ग्रंथ ही नहीं अपितु जीवन जीने की कला है। इस मौके पर शिवकुमार सैनी, अनिता सैनी, वंदना ध्रुव, रेखा, कविता, संगीता आदि मौजूद रहे।
0 Comments