सभासद के प्रयासों से हुआ समस्या का समाधान, काफी समय से टूटी पुलिया को कराया ठीक, सभासद और पालिका अध्यक्ष का जताया आभार।

देवबंद: वार्ड नंबर 14 की सभासद रिहाना पत्नी शराफत मलिक के प्रयासों से नगर पालिका ने मोहल्ला दगड़ा बेरियान में पिछले काफी समय से टूटी हुई पुलिया को ठीक कराकर मोहल्लावासियों और राहगीरों को राहत पहुंचाने का काम किया है।
वार्ड नंबर 14 में मस्जिद के सामने पुलिया के टूटा होने से नमाजियों सहित राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। रात के समय इसमें गिरकर लोग चोटिल भी हो रहे थे। समस्या को गंभीरता से लेते हुए सभासद रिहाना पत्नी शराफत मलिक ने रविवार को इसको ठीक कराकर लोगों को राहत पहुंचाने का काम किया। 
मोहल्लवासी मस्जिद के मुतवल्ली हाजी सईद, खलील खान, साजिद कुरैशी, इकबाल, जमशेद, नदीम मलिक, सप्पो, अनी कुरैशी आदि ने पालिकाध्यक्ष विपिन गर्ग और वार्ड सभासद का आभार जताया।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश