कोतवाली में अधिकारियों ने बुलाई बैठक, अपराध कर चुके लोगों को भविष्य में अपराध न करने की दिलाई शपथ।

देवबंद: कानून व्यवस्था और अपराध नियंत्रण को लेकर रविवार को कोतवाली में बैठक का आयोजन हुआ। इसमें क्षेत्र के चोरी, लूट और डकैती से संबंधित अपराधियों को बुलाकर उनका सत्यापन किया गया। साथ ही उन्हें आईंदा अपराध न करने की शपथ दिलाई गई।
कोतवाली परिसर में सीओ अशोक सिसोदिया और इंस्पेक्टर सूबे सिंह ने क्षेत्र में संपत्ति संबंधित अपराध जैसे लूट, चोरी और डकैती आदि से पूर्व में जुड़े रहे अपराधियों को बुलाकर उनका सत्यापन किया। सीओ अशोक सिसोदिया ने सभी अपराधियों की समीक्षा की और उन्हें भविष्य में अपराध न करने को कहा। इंस्पेक्टर सूबे सिंह ने बताया कि क्षेत्र के करीब 70 ऐसे अपराधियों को बुलाया गया था। जो पूर्व में चोरी, लूट और डकैती जैसे अपराधों में लिप्त रहे हैं। सत्यापन में पाया गया कि सभी लोग अपराध की दुनिया को छोड़कर मेहनत मजदूरी कर परिवार का पालन पोषण कर रहे हैं। सभी लोगों को सीओ ने अपराध न करने की शपथ दिलाई।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश