देवबंद: जंगल से निकल कर नगर की टीचर कॉलोनी में पहुंचे पहाड़ा (हिरन प्रजाति) को आवारा कुत्तों ने हमला कर घायल कर दिया।
सूचना पर मौके पर पहुंचे वन विभाग अधिकारी उसे अपने साथ ले गए। सोमवार की सुबह जंगल से निकल कर स्टेट हाईवे पार कर एक पहाड़ा नगर की टीचर कॉलोनी में पहुंच गया। इस दौरान कुत्तों के झुंड ने उसे घेर लिया और उस पर हमला कर दिया। जिसमें पहाड़ा घायल हो गया। लोगों ने बामुश्किल कुत्तो के झुंड को वहां से भगाया। सूचना मिलने पर वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और घायल पहाड़ा को अपने साथ ले गए।
बता दें कि तीन दिन पूर्व भी तलहेड़ी क्षेत्र में दो पहाड़ा आबादी में घुस गए। जिन पर कुत्तों ने हमला कर घायल कर दिया। इनमें एक पहाड़ा की मौत हो गई थी।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments