देवबंद: पश्चिमी बंगाल के हावड़ा में आयोजित इंविटेशनल कराटे चैंपियनशीप में देवबंद के खिलाड़ियों ने नौ स्वर्ण पदक समेत 24 पदक जीत क्षेत्र का नाम रोशन किया है। खिलाड़ियों के मंगलवार को देवबंद आगमन पर उनका स्वागत किया गया।
एकेडमी कोच बंसत उपाध्याय ने बताया कि पश्चिमी बंगाल में देश के आठ राज्यों के खिलाडियों ने पश्चिमी बंगाल के हावड़ा में आयोजित इंविटेशनल कराटे चैंपियनशीप में प्रतिभाग किया था। जिसमे एकेडमी के खिलाड़ी अफान गुर्जर, वासु जायसवाल, सोमित सिंह गौतम, जसपिंदर, आयुष कुमार, निशु, आरिफ और श्रेष्ठा राणा ने अपनी-अपनी केटेगरी में नौ गोल्ड मेडल प्राप्त किए। जबकि दीपेश शर्मा, अनिकेत कुमार और हरमन सिंह सिल्वर पदक प्राप्त किया। वहीं लक्ष्मी, आकांक्षा, दक्ष कुमार और आदित्य ने ब्रांज मेडल जीता। जबकि काता इंवेट वासु जायसवाल ने गोल्ड, नीशु, दीपेश, आयुष ने सिल्वर और अफान गुर्जर, अनिकेत, दक्ष, आदित्य एवं गौतम ने ब्रांज मेडल जीते। नौ स्वर्ण समेत कुल 24 पदक जीतने पर आर्गेनाइजर कमेटी ने खिलाडियों को मेडल और कोच बंसत उपाध्या को ट्राफी देकर सम्मानित किया।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments