देवबंद: उत्तर प्रदेश जनकल्याण मंच की बैठक में सीएचसी में स्वास्थ्य सेवाओं के अभाव पर चिंता जताई गई। संगठन ने सरकार से अस्पताल में चिकित्सकों की तैनाती के साथ ही स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने की मांग की है।
गुरुवार को मंच के स्थानीय कार्यालय पर हुई बैठक में संगठन के प्रदेशाध्यक्ष चौ. ओमपाल सिंह ने कहा कि देवबंद का सरकारी अस्पताल स्वास्थ्य सुविधाओं के अभाव से जूझ रहा है। अस्पताल में जहां एक्स-रे व अल्ट्रासाउंड की सुविधा नियमित रूप से नहीं मिलती। वहीं चिकित्सकों की तैनाती भी नहीं है। यहां सर्जन के अलावा हड्डी रोग और नेत्र चिकित्सक न होने से मरीज परेशान रहते हैं। चेताया कि यदि जल्द ही सुविधाएं दुरुस्त नहीं हुई तो बड़ा आंदोलन छेड़ा जाएगा। मंच संयोजक डा. बीपी सिंह ने नगर के रोडवेज बस स्टैंड पर बोर्ड लगवाने, शौचालय निर्माण कराने और देहरादून, हरिद्वार और शाकुंभरी देवी आदि के लिए बसों का संचालन कराने की मांग रखी। इस मौके पर सुशील जाटव, विजय बजाज, कुलदीप वर्मा, अंग्रेश पंवार आदि मौजूद रहे।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments