नितिन गुप्ता के आवास पर अखिल भारतीय सनातन परिषद के राष्ट्रीय सचिव का पटका पहनाकर किया गया स्वागत।

देवबंद: अखिल भारतीय सनातन परिषद के राष्ट्रीय सचिव पुरुषोत्तम शर्मा परिषद के सहारनपुर मंडल अध्यक्ष एवं बीजेपी के जिला मीडिया प्रभारी नितिन गुप्ता के देवबंद स्थित आवास पर पहुंचे। जहां उनका पटका पहनाकर स्वागत किया गया।
उन्होंने बताया कि अखिल भारतीय सनातन परिषद द्वारा आयोजित होने वाले हवनात्मक सहस्त्रचंडी 108 कुंडीय महायज्ञ रामकथा जो कि 10 से 19 फरवरी 2024 रामलीला मैदान दिल्ली में होगा। देश के विकास में मुख्य भूमिका निभाने वाले उत्तर प्रदेश की महायज्ञ मे अहम भूमिका रहेगी।
पुरुषोत्तम शर्मा के द्वारा नितिन गुप्ता को कार्यक्रम के निमित्त निमंत्रण पत्र सौंपे गए और आशा की गई की अखिल भारतीय सनातन परिषद से ज्यादा से ज्यादा लोगों को निमंत्रण देकर जोड़ा जाए।
इस अवसर पर नितिन गुप्ता ने कहा कि सनातन राष्ट्र निर्माण के लिए होने वाले महायज्ञ में तन, मन,धन से सहयोग किया जाएगा, यह गर्व का विषय है इतने बड़े महायज्ञ में हम सब सनातनियों की भूमिका रहेगी। महायज्ञ होने का मुख्य उद्देश्य भारत को और अधिक समृद्ध, सशक्त एवं विश्वगुरु बनाने का है।
इस अवसर पर परिषद के राष्ट्रीय सचिव सुधांशु वत्स, प्रांतीय मंत्री युवा उत्तराखंड प्रणव कौशिक आदि को भी पटका पहनकर उनका स्वागत किया।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश