दस हजार रुपए के खातिर दोस्तों ने ही उतरा था मोनू को मौत के घाट, शव बरामद करने के कुछ ही घंटे बाद पुलिस ने किया हत्याकांड का पर्दाफाश, हत्या आरोपी दोस्त गिरफ्तार।

देवबंद: दस दिन पूर्व संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुए 40 वर्षीय अफजाल का शव शनिवार की देर रात हाईवे के निकट मिट्टी में दबा हुआ मिला। पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि अफजाल के तीन दोस्तों ने ही मात्र दस हजार रुपये के लिए उसकी गला दबाकर हत्या की और अपना जुर्म छिपाने के लिए शव मिट्टी में दबा दिया। पुलिस ने हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
नगर के मोहल्ला सराय पीरजादगान निवासी अफजाल उर्फ मोनू बीती 11 जनवरी को अपने कुछ दोस्तों के साथ घर से गया था। लेकिन वापस नहीं लौटा। चिंतित परिजनों ने घटना की जानकारी पुलिस को देते हुए उसकी तलाश की। जिससे पता चला कि अफजाल को आखिरी बार मोहल्ला दुद्धा निवासी उस्मान पुत्र सगीर, नरेंद्र सैनी पुत्र ओमप्रकाश सैनी और सराय पीरजादगान निवासी महताब पुत्र आबिद के साथ हाईवे स्थित शराब के ठेके के निकट देखा गया था। लेकिन दस दिन बीत जाने के बावजूद अफजाल का कुछ पता नहीं चला। दो दिन पूर्व मृतक की पत्नी सीमा ने एसएसपी को पत्र भेजकर उसके पति को बरामद कराए जाने की मांग की। जिसके बाद हरकत में आई पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उक्त तीनों लोगों को खानकाह पुलिस चौकी क्षेत्र से गिरफ्तार कर कड़ाई से पूछताछ की तो घटना से पर्दा उठता चला गया और शनिवार की देर रात हाईवे स्थित साईधाम मंदिर के निकट गड्ढा खोदकर दबाया गया अफजाल का शव पुलिस ने बरामद कर लिया।
रविवार को एसएसपी डा. विपिन ताडा ने हत्या का खुलासा करते हुए बताया कि शराब पीने के दौरान हत्यारोपी उस्मान की जेब से 10 हजार रुपये गुम हो गए थे। उसे अफजाल पर पैसे निकालने का शक था। इसी को लेकर दस जनवरी को उनके बीच कहासुनी हुई थी। अगले दिन इसी रंजिश में उक्त लोगों ने उसकी हत्या की साजिश रची और अफजाल को घर से बुलाकर पहले शराब पिलाई और फिर साईंधाम मंदिर के सामने नूरपुर मार्ग पर ले जाकर गला दबाकर हत्या कर दी और वहीं गड्ढा खोदकर उसका शव दबा दिया। जबकि उसकी स्कूटी और मोबाइल को उन्होंने साखन नहर में फेंक दिया था। बताया कि तीनों हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। वहीं, रविवार को रोते बिलखते परिजनों ने अफजाल को सपुर्दे खाक कर दिया है।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश