देवबंद: केएल जनता इंटर कॉलेज में स्वामी विवेकानंद जयंती राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाई गई। कार्यक्रम में वक्ताओं ने स्वामी जी के जीवन प्रकाश डालते हुए उससे प्रेरणा लेने का आह्वान किया।
शुक्रवार को स्कूल प्रांगण में आयोजित हुए कार्यक्रम में भाजपा के नगर अध्यक्ष अरुण गुप्ता ने कहा कि स्वामी जी का कथन है कि संघर्ष जितना बड़ा होगा जीत उतनी ही शानदार होगी। यह उज्जवल भविष्य के लिए नींव की तरह है। कॉलेज के प्रबंधक दीपक राज सिंघल ने कहा की स्वामी विवेकानंद सनातन धर्म भारतीय संस्कृति एवं उच्च आदर्शों की प्रति मूर्ति है। प्रधानाचार्य राजकुमार ने कहा कि स्वामी जी का जीवन युवाओं के लिए अत्यधिक प्रेरणा एवं मार्गदर्शक के रूप में है जिससे वह अपना आदर्श भविष्य का निर्माण कर सकते हैं। कार्यक्रम में स्कूल प्रबंधन द्वारा नव मनोनीत भाजपा नगर अध्यक्ष अरुण गुप्ता का पटका पहनाकर सम्मान भी किया गया। राममोहन सैनी विकास पुंडीर, रविंद्र चौधरी, जोगेंद्र जाटव, अश्वनी मित्तल, टिंकू जाटव, बलदेव राज, ओंकार, सचिन धीमान, प्रियांशु, आदेश आदि मौजूद रहे।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments