नव वर्ष पर देवबंद में प्रशासनिक अधिकारियों और पत्रकारों के सम्मान में हुआ कार्यक्रम, बोले वक्ता पत्रकारिता समाज का मुख्य दर्पण।

देवबंद: नए वर्ष की पावन बेला पर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया संगठन के तत्वाधान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विश्व के प्रसिद्ध शायर डॉक्टर नवाज़ देवबंदी, ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष आलोक तनेजा, पालिका अध्यक्ष विपिन गर्ग, देवबंद एसडीएम अंकुर वर्मा समेत कई वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए। 
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष आलोक तनेजा ने कहा प्रशासन और पत्रकार एक सिक्के के दो पहलू हैं दोनों का ही उद्देश्य समाज की सेवा करना है। उन्होंने कहा संविधान में पत्रकारिता को लोकतंत्र का चौथा स्तंभ माना गया है, जिसके चलते पत्रकारों के कंधों पर जिम्मेदारी का बड़ा बोझ रहता है। एसडीएम अंकुर वर्मा ने कहा पत्रकारिता समाज का मुख्य दर्पण है। लेकिन पत्रकारों को भी ऐसी विवादित खबरों से दूर रहना चाहिए जो समाज पर प्रतिकूल असर डालती हो। मीडिया और प्रशासनिक अधिकारियों को समाज के हित और गरीब के लिए हमेशा खड़ा रहना चाहिए। 
विश्व प्रसिद्ध शायर डॉक्टर नवाज़ देवबंदी ने कहा समाज में अच्छे लोगों को हमेशा प्रोत्साहन दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रशासन अगर अच्छे लोगों की मदद ले तो समाज के अंदर सकारात्मक को बढ़ावा दिया जा सकता है। अच्छी खबरों को ही मीडिया के लोगों को आगे बढ़ना चाहिए जिससे समाज के अंदर एक सौहार्दपूर्ण वातावरण पैदा हो सके। नगर पालिका अध्यक्ष विपिन गर्ग ने कहा की देवबंद की पत्रकारिता की छाप विश्व स्तर पर मानी जाती है। जिस प्रकार से देवबंद में पत्रकार अपनी जिम्मेदारी के साथ कार्य कर रहे हैं वह स्वागत योग्य है इसकी जितनी भी प्रशंसा की जाए कम होगी। 

नगर पालिका के ईओ धीरेंद्र कुमार राय ने कहा कि पत्रकारिता बहुत जोखिम भरा कार्य है लेकिन निडरता के साथ देवबंद के पत्रकार अपनी जिम्मेदारी को निभा रहे हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्व प्रसिद्ध शायर डॉक्टर नवाज़ देवबंदी और संचालन आबाद अली ने किया। 
कार्यक्रम के उपरांत मुख्य अतिथियों को आयोजक पत्रकार प्रशांत त्यागी, पत्रकार मतीन खान और पत्रकार मनदीप शर्मा द्वारा स्मृति चिन्ह और पटका पहनाकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में कोतवाली निरीक्षक सूबे सिंह यादव, एसएस आई अजय कुमार, पूर्व सभासद आकिल, मोईन सिद्दीकी, मुशर्रफ उस्मानी, नौशाद उस्मानी, फहीम उस्मानी, अतहर उस्मानी, कमल देवबंदी, पिंटू शर्मा, समीर चौधरी, खिलेंद्र गांधी, साजिद खान, मुजिक्कर अहमद, नितिन गर्ग, आसिफ सागर, ओमवीर सिंह, राजकुमार जाटव, फिरोज खान,विकास सैनी समेत देवबंद के गण मान्य लोग कार्यक्रम में शामिल हुए।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश