स्प्रिंग डेल स्कूल के बच्चों की बनाई मतदाता जागरूकता पेंटिंग को अधिकारियों ने सराहा, 25 जनवरी को सहारनपुर में होने वाली वृहद श्रंखला में शामिल होंगे चार्टस।

देवबंद: राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से सहारनपुर में आयोजित होने वाली चार्ट प्रदर्शनी व श्रंखला में देवबंद के स्कूली बच्चों के बनाए संदेशपरक चार्ट भी शामिल होंगे। शनिवार को अधिकारियों ने स्कूलों में पहुंच पेंटिंग का अवलोकन करते हुए बच्चों के प्रयास की सराहना की।
एडीएम एफ रजनीश कुमार और एसडीएम अंकुर वर्मा ने नगर के स्प्रिंग डेल स्कूल, द दून वैली पब्लिक स्कूल और मेपल्स एकेडमी में पहुंच बच्चों द्वारा तैयार की गई मतदाता जागरूकता को बनाई गई पेंटिंग देखी। एसडीएम अंकुर वर्मा ने बताया कि जिलाधिकारी के मार्गदर्शन में 25 जनवरी को सहारनपुर में सात किमी. लंबी पेंटिंग श्रंखला के लिए स्कूली बच्चों से चाटर््स तैयार कराए गए है। इसके लिए स्कूलों को शीट उपलब्ध कराई गई थी। बच्चों ने केनवास पर मतदाताओं को जागरूक करने के लिए सुंदर स्लोगन व विभिन्न आकृतियों उकेरी है। बताया कि इस वृहद आयोजन के लिए स्कूलों के बच्चों ने दिनरात मेहनत कर सुंदर पेंटिंग तैयार की है। उन्होंने बच्चों के इस सुंदर प्रयास और इसमें स्कूली शिक्षकों की मेहनत की जमकर प्रशंसा की। स्प्रिंग डेल स्कूल के चेयरमैन साद सिद्दीकी ने कहा कि इससे बच्चों का आत्मविश्वास बढ़ा है। साथ ही मताधिकार की महत्ता मालूम हुई है।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश