जामिया तिब्बिया देवबंद की ओर से सांपला खत्री में आयोजित नि:शुल्क चिकित्सा शिविर में 150 रोगियों की हुई जांच।

देवबंद: जामिया तिब्बिया मेडिकल कॉलेज की ओर से क्षेत्र के सांपला खत्री गांव में नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें चिकित्सकों रोगियों की जांच कर उन्हें औषधि का वितरण किया।
रविवार को सांपला खत्री स्थित मुनीर के घेर में लगाए गए शिविर में डॉ. मुजम्मिल और डॉ. आजम उस्मानी ने विभिन्न बीमारियों से पीडित रोगियों की जांच कर उन्हें नि:शुल्क औषधि का वितरण किया। इस दौरान कुछ रोगियों की फिजियोथेरैपी और खून की जांच भी की गई। डॉ. आजम उस्मानी ने बताया कि शिविर में करीब 150 मरीजों की जांच कर उन्हें नि:शुल्क औषधि का वितरण किया गया। कहा कि जामिया तिब्बिया मेडिकल कॉलेज गरीब व असहाय लोगों को बेहतर उपचार मुहैया कराने के लिए समय समय पर चिकित्सा शिविर का आयोजन करती है। इसमें मनोज, संजय, राधे, फातिमा खान, मुनीर आलम, हारिस, मुजम्मिल, साकिब, आसिम, देशराज और पाल्ला आदि मौजूद रहे।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
महताब आज़ाद।

Post a Comment

0 Comments

देश