देवबंद: मोहल्ला छिम्पीवाडा से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुए व्यक्ति का दस दिन बाद भी सुराग नहीं लगा है। उसकी पत्नी ने एसएसपी को पत्र भेजा है। जिसमें उसने पति की हत्या की आशंका जताई है। साथ ही कोतवाली पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाया है।
नगर के मोहल्ला छिम्पीवाडा निवासी सीमा ने शनिवार को एसएसपी को भेजे पत्र में बताया कि 11 जनवरी को उसका पति अफजाल उर्फ मोनू नगर के अलग अलग मोहल्ला निवासी दोस्तों के साथ घर से गया था। लेकिन उसके बाद वापस नहीं आया। महिला ने बताया तलाश करने पर पता चला कि अफजाल को उक्त लोगों के साथ हाइवे पर देखा गया था। सीसीटीवी में भी वे दिखाई दे रहा है। पूछताछ करने पर उक्त आरोपी पति के बारे में कुछ नहीं बता रहे हैं। सीमा का आरोप है पुलिस भी मामले में कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रही है। उसने पति की हत्या की आशंका जताते हुए एसएसपी से कार्रवाई किए जाने की गुहार लगाई है।
कोतवाली का प्रभार देख रहे कार्यवाहक प्रभारी (क्राइम निरीक्षक) धमेंद्र गौतम ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में है। लापता व्यक्ति कर भाई की तहरीर पर गुमशुदगी दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई है। कॉल डिटेल निकलवाई जा रही है। साथ ही लापता की तलाश के लिए कई टीमें गठित कर उन्हें काम पर लगाया गया है। मामले में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरती जा रही है।
समीर चौधरी।
0 Comments