बस और पिकअप की आमने-सामने की टक्कर में चालक सहित दो घायल, सवारियां छोड़कर फरार हुआ बस ड्राइवर।

देवबंद: देवबंद मंगलोर मार्ग पर बस और पिकअप की टक्कर में पिकअप चालक और परिचालक घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, हादसे के बाद बस चालक मौके पर बस पर छोड़कर फरार हो गया।
जानकारी के अनुसार रुड़की के मोहल्ला मछली निवासी नसीम पुत्र खलील और साथी परिचालक अकरम देवबंद से अपनी पिकअप लेकर रुड़की जा रहे थे, जैसे ही वह देवबंद मंगलौर मार्ग पर ग्राम दुगचाडी के समीप पहुंचे तो सामने से आई प्राइवेट बस से पिकअप की आमने-सामने की टक्कर हो गई। जिसमें पिकअप चालक और परिचालक दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर मौका पर पहुंची पुलिस ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया, जबकि बस चालक बस और सवारियों को मौका पर छोड़कर फरार हो गया, जिससे बस में सवार लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। पुलिस के अनुसार घटना की जानकारी जुटाई जा रही है।

 समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश