देवबंद में जरूरतमंदों को किया गया शासन की तरफ से आए कंबलों का वितरण, बोले राज्यमंत्री बृजेश सिंह अंतिम पंक्ति के व्यक्ति तक पहुंच रहा सरकारी योजनाओं का लाभ।

देवबंद: लोक निर्माण विभाग राज्यमंत्री बृजेश सिंह समेत प्रशासन की टीम ने सोमवार को शासन की तरफ से आए कंबलों का वितरण जरूरतमंद लोगों को किया।

डाकबंगले पर हुए कार्यक्रम में राज्यमंत्री बृजेश सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार में हर वर्ग का कल्याण हो रहा है। सरकार उन लोगों तक सभी सुविधाएं पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है, जिनको वास्तव में उसकी आवश्यकता है। अंतिम पंक्ति के व्यक्ति तक सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंच रहा है। कंबल वितरण कार्यक्रम से पूर्व राज्यमंत्री ने पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष यशवंत राणा, पालिकाध्यक्ष विपिन गर्ग, नगर महामंत्री अरुण गुप्ता, मनोज सिंघल, विनय काका, अजय जाटव, टिंकू जाटव, हरविंदर सिंह बेदी, विपिन त्यागी, अर्जुन सिंघल, लोकसभा विस्तारक पुष्पेंद्र, विधानसभा विस्तारक अनिल, राजेश अनेजा, डा. उपेंद्र, सनोज जुड्डा, अमित त्यागी, कुलदीप सैनी, श्याम चौहान, सभासद पूनम कौशिक, स्नेहा टंडन, राहुल वाल्मीकि आदि मौजूद रहे।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश