उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक के हाथों फैजान मेडिकल मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल सम्मानित, बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं के लिए साद सिद्दीकी ने दिया सुझाव।

देवबंद: इंडिया न्यूज़ द्वारा लखनऊ में आयोजित हेल्थ कॉन्क्लेव में देवबंद के फैजान मेडिकेयर मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल को बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं के लिए उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक द्वारा सम्मानित किया। इस दौरान फैजान मेडिकेयर मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल के फाउंडर साद सिद्दीकी ने देवबंद में हेल्थ टूरिज्म को बढ़ावा देने और स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने के लिए उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक के सामने कई सुझाव रखे।
लखनऊ में आयोजित हेल्थ कॉन्क्लेव में प्रदेश के बड़े अस्पतालों और डॉक्टरों को उपमुख्यमंत्री के हाथों सम्मानित किया गया। इस दौरान डॉक्टरो से स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के संबंध में सुझाव भी लिए गए।
इस अवसर पर फैजान मेडिकेयर मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल देवबंद के फाउंडर साद सिद्दीकी और अहमद सिद्दीकी एवं अस्पताल के एमडी डॉक्टर सलीम उर रहमान को प्रदेश के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने सम्मानित किया और उनकी स्वास्थ्य सेवाओं खासकर कोविड के समय दी गई सेवाओं की सराहना की। जिसके लिए अहमद सिद्दीकी ने प्रोग्राम आयोजकों और उपमुख्यमंत्री का आभार जताया।

इस दौरान साद सिद्दीकी ने उपमुख्यमंत्री को सुझाव दिया कि जैसा कि यूपी सरकार का मेडिकल टूरिज्म को बढ़ावा देने का एक विजन है उसके तहत देवबंद में भी मेडिकल टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए काम किया जाना चाहिए। साद सिद्दीकी ने कहा कि केथलेब न होने के कारण कई बार हार्ट पेशेंट को बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ता है इसलिए मेरा सुझाव है कि सरकार प्राइवेट हॉस्पिटल से पार्टनरशिप के साथ जिले में तीन या चार केथलैब का बंदोबस्त करे, जिससे लोगों को फायदा पहुंचेगा। उपमुख्यमंत्री ने साद सिद्दीकी की सुझाव को ध्यान से सुना और उन्हें सरकार की ओर बेहतर स्वास्थ सेवाएं प्रदान करने के लिए सभी जरूरी कदम उठाने का आश्वासन दिया।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश