स्वास्थ्य विभाग के अपर निदेशक ने किया सरकारी अस्पताल का निरीक्षण, गंदगी देख भड़के।

देवबंद: स्वास्थ्य विभाग के अपर निदेशक अनिल कुमार ने बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया। उन्होंने विभिन्न विभागों में व्यवस्थाएं परखीं और उचित दिशा निर्देश दिए। इस दौरान अस्पताल परिसर में गंदगी देख अनिल कुमार ने नाराजगी भी जताई।

बुधवार को स्वास्थ्य विभाग के अपर निदेशक अनिल कुमार निरीक्षण के लिए सरकारी अस्पताल पहुंचे। उन्होंने रिकॉर्ड चैक करने के साथ ही इमरजेंसी, डिस्पेंसरी, महिला वार्ड, आयुष्मान कार्ड आदि का निरीक्षण किया। हल्की खामियां मिलीं, जिन्हें दूर करने के लिए उचित दिशा निर्देश दिए गए। बताया जाता है कि निरीक्षण दौरान अस्पताल परिसर में गंदगी देख अनिल कुमार ने कड़ी नाराजगी जताई और साफ सफाई कराने के निर्देश दिए। चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अजय कुमार त्यागी ने बताया कि अपर निदेशक ने अस्पताल का निरीक्षण किया। उचित दिशा निर्देश देकर गए हैं। इसमें फार्मासिस्ट पूरण चंद, नरेश कुमार, पंकज कुमार, आयुष्मान कार्ड इंचार्ज मोतीलाल आदि मौजूद रहे।


समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश