परिनिर्वाण दिवस पर भीम आर्मी कार्यकर्ताओं ने निकाला कैंडल मार्च।

देवबंद: भीम आर्मी कार्यकर्ताओं ने संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर की पुण्यतिथि परिनिर्वाण दिवस के रुप में मनाई। कार्यकर्ताओं ने बाबा साहेब के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया औैर नगर में कैंडल मार्च निकाला।

बुधवार की रात्रि कुटी रोड स्थित आंबेडकर छात्रावास में आयोजित कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं ने परिनिर्वाण दिवस पर बाबा साहेब को पुष्प अर्पित किए। इसके उपरांत भीम आर्मी नेता दीपक बौद्ध के नेतृत्व में कैंडल मार्च निकाला गया। मार्च शाहजीलाल, एमबीडी चौक, सुभाष चौक और अशफाकउल्लाह खां मार्ग से होता हुआ वापस छात्रावास जाकर संपन्न हुआ। इस दौरान काफी संख्या में भीम आर्मी कार्यकर्ता शामिल रहे।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश