नगर को अतिक्रमण मुक्त करने और ई-रिक्शाओं का मार्ग निर्धारित किए जाने की मांग को लेकर उत्तर प्रदेश जन कल्याण मंच ने चेयरमैन को सौंपा ज्ञापन।

देवबंद: सामाजिक संगठन उत्तर प्रदेश जनकल्याण मंच ने पालिकाध्यक्ष को तीन सूत्रीय ज्ञापन देते हुए नगर क्षेत्र में हो रहे अतिक्रमण को हटवाए जाने की गुहार लगाई। साथ ही स्टेट हाइवे पर फ्लाईओवर के निचे हो रहे अतिक्रमण से निजात दिलाए जाने की भी मांग की।

नगर के बाजारों में ई-रिक्शाओं और व्यापारियों द्वारा दुकानों के आगे किए गए अतिक्रमण को हटाए जाने के लिए उत्तर प्रदेश जन कल्याण मंच के अध्यक्ष चौ. ओमपाल सिंह के नेतृत्व में मंच कार्यकर्ताओं ने पालिकाध्यक्ष विपिन गर्ग को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में उन्होंने नगर के प्रमुख बाजरों में दुकानों के सामने व्यापारियों द्वारा किए गए अतिक्रमण को अभियान चलाकर हटाए जाने और ई-रिक्शा के चलते आए दिन हो रही नौक-झौक से निजात दिलाए जाने के लिए उनका मार्ग निर्धारित किए जाने की मांग की गई।

ज्ञापन में स्टेट हाइवे पर एसडीएम कोर्ट से लेकर सैनियों की सराए तक अंडरपास पर हो रहे अतिक्रमण को भी हटवाए जाने की मांग की। कहा कि अंडरपास में अवैध रुप से चलाए जा रहे टैक्सी स्टैंड, वहां खड़े रहने वाले ट्रक और बस सहित हाइवे पर सर्विस रोड पर रोड़ी, बजरी, रेत का व्यापार खुले आम हो रहा है। इतना ही नहीं सड़क पर ही वाहनों की रिपेयरिंग (वर्कशॉप) चलाए जाने के साथ-साथ सर्विस लेन पर ही लोहे के सरियों का गोदाम बनाने से आमजन का चलना भी दुर्भर हो रहा है। जिसके चलते गन्ने से भरी ट्रालियों के ने निकलने से जाम की स्थिति बन जाती है। 
मंच कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन के माध्यम से नगर के बाजारों और स्टेट हाइवे के सभी अंडर पास और सर्विस लेन पर हो रहे अवैध कब्जा कर किए गए अतिक्रमण से मुक्त कराए जाने की मांग की। ज्ञापन देने वालो में मंच के प्रदेश अध्यक्ष मा. हनीफ, विजय बजाज, अंग्रेस पवांर, वाजिद अली, बॉबी भटनागर और अंजर खान सहित अन्य पदाधिकारी और कार्याकर्ता मौजूदा रहे।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
महताब आज़ाद।

Post a Comment

0 Comments

देश