श्री महंत इंद्रेश अस्पताल की ओर से मदनी आई अस्पताल में आयोजित नि:शुल्क चिकित्सा शिविर में सैकड़ों मरीजों की जांच करके दी गई दवाइयां।

देवबंद: श्री महंत इंद्रेश अस्पताल देहरादून की ओर से मुस्लिम फंड ट्रस्ट देवबंद के सहयोग से नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन ईदगाह रोड स्थित मदनी आई अस्पताल में किया गया, जिसका उद्घाटन मुस्लिम फंड ट्रस्ट देवबंद के सचिव मोहम्मद अनस सिद्दीकी और प्रबंधक सुहेल सिद्दीकी एवं डॉक्टर सलीम उर रहमान व गुरु राम राय पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल विजय गुप्ता ने फीता काटकर किया।
इस अवसर पर श्री महंत इंदिरेश अस्पताल के कार्डियोलॉजी (हृदय रोग) विभाग के डा. मोहम्मद काजिम, मेडिसिन विभाग के डा. नियाज अहमद व डा. मोहम्मद राहिल, हड्डी रोग विभाग के डा. मोहम्मद बिलाल, नाक कान गला रोग विशेषज्ञ डा. फातिमा अंजुम, शिशु एवं बाल रोग विभाग से डा. शाबान, डा. शाहजान और त्वचा रोग विशेषज्ञ डा. रागिता शर्मा ने शिविर में पहुंचे 251 रोगियों के स्वास्थ्य जांच कर परामर्श दिया। इस दौरान सभी मरीजों की शुगर, बीपी की जांच और ईसीजी भी मुफ्त की गई, साथ ही सभी को नि:शुल्क दवाइयां देते हुए स्वास्थ्य संबंधी जरूरी सलाह मशवरे दिए गए।
इस अवसर पर मुस्लिम फंड देवबंद के प्रबंधक सुहेल सिद्दीकी ने बताया कि संस्था की ओर से जनहित में इस तरह के कैंपों में सहयोग किया जाता है और संस्था की ओर से भी समय समय पर ऐसे कैंप लगाए जाते हैं जिससे गरीब जरूरतमंद मरीजों को लाभ पहुंचता है। उन्होंने सभी लोगों से इस तरह के कैंप से लाभ उठाने की अपील की। सचिव मोहम्मद अनस सिद्दीकी ने कहा कि गरीब जरूरतमंद मरीजों के इलाज में सहयोग करना पुण्य का कार्य है, इसमें हम सबको सहयोग करना चाहिए।

अंत में शिविर संयोजक एवं श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल देवबंद के प्रिंसिपल विजय गुप्ता ने सभी का आभार जताया। इस दौरान मुस्लिम फंड नागल ब्रांच के प्रबंधक साजिद हसन, सामाजिक कार्यकर्ता नजम उस्मानी, डॉ. अयाज़ सिद्दिकी,
महंत इंदिरेश अस्पताल के जनसंपर्क अधिकारी सुहेब खान, पवन त्यागी, आदेश कुमार, संजय कुमार, संदीप राणा, कमल राणा, रूपेश कुमार, लाल सिंह, इसरार फारूकी, डॉक्टर शहजाद सिद्दीकी, आदिल सिद्दीकी, फैजी सिद्दीकी, तारिक उस्मानी और डॉक्टर जावेद अली आदि सहित मदनी आई अस्पताल और मुस्लिम फंड देवबंद की टीम मौजूद रही।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश