वीर बाल दिवस पर छोटे साहिबजादों की शहादत को किया नमन, संगत संग भाजपाईयों ने देखी चार साहिबजादे फिल्म।

देवबंद: गुरू गोबिंद सिंह जी महाराज के छोटे साहिबजादे बाबा जोरावर सिंह जी व बाबा फतेह सिंह जी के शहीदी पर्व को समर्पित राष्ट्रीय वीर बाल दिवस पर गुरूद्वारा श्री गुरूनानक सभा में साहिबजादों की शहादत से सम्बंधित फिल्म चार साहिबजादे दिखाकर संगत व उपस्थित भाजपा पदाधिकारियों को इतिहास से परिचित किया गया।

मंगलवार रात गुरूद्वारा साहिब में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे लोक निर्माण विभाग के राज्यमंत्री कुंवर बृजेश सिंह ने कहा कि 9 व 7 वर्ष की उम्र के छोटे साहिबजादों बाबा जोरावर सिंह जी व बाबा फतेह सिंह जी ने अपना जीवन कुर्बान कर दिया लेकिन धर्म परिवर्तन नही किया। दुनिया के इतिहास में ऐसी मिसाल कही और देखने को नही मिलती।
गुरूद्वारा कमेटी के प्रधान सेठ कुलदीप कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार प्रकट करते हुए कहा कि उन्होंने साहिबजादों की शहादत को नमन करते हुए उनके शहीदी दिवस में राष्ट्रीय वीर बाल दिवस घोषित कर साहिबजादों का इतिहास देश ही नही बल्कि दुनिया के कोने कोने में पहुंचाने का काम किया है।
सचिव गुरजोत सिंह सेठी ने कहा कि साहिबजादों को शहीद करने के बाद वजीर खां ने उन्हें ठंडे बुर्ज में दूध पिलाने वाले मोती मेहरा के परिवार को कोल्हू में पेड कर व साहिबजादों के अंतिम संस्कार के लिए सोने की खड़ी मोहरे देकर जगह खरीदने वाले दीवान टोडरमल को यातनांए देकर शहीद किया।
फिल्म की समाप्ति के बाद हॉल बोले सो निहाल सत श्री अकाल के जयकारों से गूंज उठा। संचालन गुरजोत सिंह सेठी ने किया। इस दौरान पालिका चेयरमैन विपिन गर्ग, अनिल कुमार, अरूण गुप्ता, मनोज सिंघल, श्याम लाल भारती, विरेंद्र सिंह उप्पल,सतीश गिरधर, राजन छाबड़ा,सचिन छाबड़ा,राजेश अनेजा, बलदीप सिंह, अजय मदान, राकेश मित्तल, श्याम चौहान, लक्की वर्मा, विपिन त्यागी, अंकित राणा, नरेश प्रधान, जोगेंद्र जाटव, राम मोहन सैनी, अजय निझारा, चंद्रदीप सिंह, हर्ष भारती, हर्षप्रीत मनचंदा, युवराज अरोड़ा आदि मौजूद रहे।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
महताब आज़ाद।

Post a Comment

0 Comments

देश