देवबंद: केएल जनता इंटर कालेज में बुधवार को विभिन्न खेल स्पर्धाएं हुईं। इनमें छात्र-छात्राओं ने उत्साह से भाग लेते हुए शानदार प्रदर्शन किया।
शतरंज में तेजस व सुधांशु, लूडो में इकरा व राधिका, कैरम बोर्ड में क्रिश व आर्यन, स्पून रेस में गणेश, बैडमिंटन में आरुषि व वंशिका प्रथम व द्वितीय स्थान पर रहे। खो-खो में रूपाली टीम अव्वल रही। खेल संयोजक संजय धीमान ने बताया कि शारीरिक व मानसिक विकास के लिए बच्चों को खेलों में दक्ष करना विद्यालय का लक्ष्य है। प्रबंधक दीपकराज सिंघल व प्रधानाचार्य राजकुमार ने विजयी छात्रों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। कहा कि छात्रों को पढ़ाई के साथ ही खेलों के प्रति अपनी रुचि बढ़ानी चाहिए। इस मौके पर बलदेव राज, शिखा सिंघल, अर्चना शर्मा, नर्मदा त्यागी, प्रियांशु, संदीप, अनुज त्यागी, अमरदीप, स्वाति सिंघल आदि मौजूद रहे।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments