पुलिस ने देवबंद से छात्र को हिरासत में लिया, सोशल मीडिया पर 'पुलवामा' दोहराने की धमकी, लखनऊ तक हड़कंप।

देवबंद: पुलिस ने देवबंद से एक युवक को हिरासत में लिया है, जिसकी सोशल मीडिया पर दूसरे पुलवामा हमले की धमकी देने वाली पोस्ट वायरल हो रही है, जिसके बाद पुलिस और खुफिया एजेंसियां जांच में जुट गई हैं। आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है, पुलिस के मुताबिक, युवक झारखंड के जमशेदपुर का रहने वाला है, जो देवबंद में पढ़ाई करने आया था।
सोशल मीडिया पर लिखिी गई इस पोस्ट से लखनऊ तक हडक़म्प मच गया। एटीएस ने पुलवामा जैसे हमले की धमकी देने वाले छात्र को दबोच लिया। पकड़े गए छात्र ने यह धमकी क्यों और किसके इशारे पर दी इस बारे में पूछताछ की जा रही है। वहीं, पुलिस का कहना है कि इस सम्बंध में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है।
जानकारी के मुताबिक, देवबंद पुलिस ने बीती रात एक मदरसे से एक छात्र को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि युवक ने सोशल मीडिया (X) पर एक धमकी भरा पोस्ट डाला है, जिसमें लिखा है, ‘बहुत जल्द इंशाल्लाह दूसरा पुलवामा भी होगा।’ इस तरह की धमकी भरी पोस्ट सामने आने के बाद एटीएस और अन्य खुफिया एजेंसियों ने छात्र को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
पुलिस के मुताबिक, छात्र का नाम मुहम्मद तलहा मजहर है, जो झारखंड के जमशेदपुर के सरायकेला का रहने वाला बताया जा रहा है। जो धार्मिक शिक्षा प्राप्त करने के लिए देवबंद आया था। पुलिस और एटीएस इस पोस्ट के सोशल मीडिया पर डालने के कारणों की जांच कर रही है। पुलिस, एटीएस और अन्य खुफिया एजेंसियां भी यह पता लगाने की कोशिश कर रही हैं कि यह पोस्ट इसी छात्र की है या किसी और की? देवबंद कोतवाल प्रभारी सूबे सिंह ने बताया कि मामला सामने आने के बाद छात्र को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है, लेकिन अभी तक कुछ नहीं मिला है। मुकदमा पंजीकृत करके पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है, साथ ही सोशल मीडिया और छात्र के संपर्कों की भी जांच की जा रही है। सहारनपुर एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने बताया कि हिरासत में लिए गए युवक से पूछताछ की जा रही है। पूछताछ के आधार पर जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर अग्रिम कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश