पोल लगा रहे मजदूर करंट की चपेट में आकर बुरी तरह झुलसे, हायर सेंटर रेफर।

देवबंद: श्मशान घाट की भूमि पर विद्युत पोल लगाते समय पोल हाई टेंशन लाइन से टकरा गया, जिससे करंट की चपेट में आकर दो मजदूर झुलस गए, जिन्हें उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से गंभीर अवस्था में उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार शनिवार को कोतवाली क्षेत्र के गांव राजुपुर के समीप शमशान घाट की भूमि पर विद्युत पोल लगाते समय मजदूर मोहन पुत्र पवन और शुभम पुत्र राजेंद्र निवासी ग्राम सुनहेड़ी खड़खड़ी थाना गागलहेड़ी विद्युत पोल लगाते समय करीब से गुजर रही है हाईटेंशन लाइन से पोल टकराने के कारण करंट की चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गए, जिन्हें आनन फानन मौके पर पहुंचे लोगों की मदद से पुलिस ने उपचार के लिए देवबंद के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना के संबंध में जानकारी ली।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश