देवबंद: भाजपाइयों ने सोमवार को पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की 99वीं जयंती सुशासन दिवस के रूप में मनाई। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने वाजपेयी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनके बताए मार्ग का अनुसरण करने का संकल्प लिया।
मोहल्ला सराय मालियान स्थित बूथ संख्या 266 पर भाजपा जिलाध्यक्ष डा. महेंद्र सिंह सैनी ने कार्यकर्ताओं संग पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनके जीवन कार्यों पर प्रकाश डाला। महेंद्र सैनी ने कहा कि भारत का हर नागरिक ही नहीं बल्कि विपक्ष भी अटल बिहारी वाजपेयी के व्यक्तित्व का कायल रहा है। दलगत भावना से ऊपर उठकर वाजपेयी को आज भी सभी लोग याद करते हैं। जिला मंत्री विपिन भारतीय व जिला सह मीडिया प्रभारी नितिन गुप्ता ने कहा कि वह एक कुशल राजनेता ही नहीं बल्कि कोमल ह्रदय के कवि भी थे। हमें उनके बताए मार्ग का अनुसरण करना चाहिए। इस अवसर पर संजय प्रधान, सभासद कुलदीप सैनी, मिंटू, सुमित, अंकित सैनी, सोनू कुमार सैनी और जोगेश त्यागी समेत काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।
समीर चौधरी/ रियाज़ अहमद।
0 Comments