देवबंद: मानव कल्याण मंच का 28वां वार्षिक उत्सव धूमधाम से मनाया गया। इसमें संगठन की नई कार्यकारिणी की घोषणा कर पदाधिकारियों को शपथ दिलाई गई। नर नारायण सेवा के तहत जरूरतमंदों की मदद की गई। इस दौरान विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने सुंदर सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर सभी का मन मोह लिया।
रणखंडी रोड स्थित एक सभागार में हुए कार्यक्रम का उद्घाटन एडवोकेट प्रदीप अग्रवाल और दीपकराज सिंघल ने किया। किराना एसोसिएशन अध्यक्ष राजेश गुप्ता ने मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्जवलित और माल्यार्पण अजय मित्तल व संगठन संस्थापक अरुण अग्रवाल ने किया। पालिकाध्यक्ष विपिन गर्ग, मेपल्स एकेडमी के अध्यक्ष अजय मित्तल, अधिवक्ता प्रदीप अग्रवाल, अरुण गोयल ने मानव कल्याण मंच द्वारा किए जा रहे सेवा कार्यों की सराहना की। डा. रवि प्रकाश खुराना, राजेश गुप्ता, डा. डीके जैन, आशीष वर्मा, सभासद मनोज सिंघल, देवीदयाल शर्मा, सतीश गिरधर ने भी विचार रखें। मंच संस्थापक अरुण अग्रवाल ने कहा कि संगठन निर्धनों को उनकी जरूरत के अनुसार सहायता प्रदान कर रहा है। इस दौरान मंच की वर्ष 2023-2024 की नई कार्यकारिणी के अध्यक्ष राजीव शर्मा, महासचिव सुशील कर्णवाल, कोषाध्यक्ष सुनील बंसल समेत सभी पदाधिकारियों ने शपथ ग्रहण की। इस दौरान नगर के पत्रकार और समाज सेवियों को मंच की ओर से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में सेवा कार्यों की कड़ी में दिव्यांग को ट्राई साइकिल, चार महिलाओं को सिलाई मशीन, निशक्त को श्रवण यंत्र, जरूरतमंदों को रजाई व कंबल, श्री कृष्ण गौशाला को चोकर की बोरी, अति निर्धन परिवारों को खाद्यान्न, जरूरतमंद स्कूली बच्चों को जर्सियां, श्री रविदास मंदिर समिति को दो पंखे, सरस्वती शिशु मंदिर को कुर्सियां प्रदान की गई। अंत में मंच की ओर से अतिथियों को प्रतीक चिन्ह भेंट किए गए।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
महताब आज़ाद।
0 Comments