देवबंद: सोशल मीडिया पर पुलवामा दोहराने की पोस्ट डालने वाले छात्र का किसी आतंकी संगठन से कोई कनेक्शन नहीं मिला है। एटीएस पूछताछ में ये बात सामने आई है।
मगंलवार को मदरसा छात्र ने एक्स (ट्वीटर) अकाउंट पर पोस्ट कर लिखा था कि "इंशाअल्ला जल्द होगा दूसरा पुलवामा होगा।" इसका पता लगते ही देवबंद पुलिस और एटीएस सतर्क हो गई। पुलिस ने छात्र को गिरफ्तार कर लिया, जिससे कई घंटे पुलिस और एटीएस ने पूछताछ की। आरोपी पर गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई है। छात्र की पोस्ट के बाद से लखनऊ से भी स्थानीय पुलिस से जानकारी ली गई। छात्र को कोर्ट में पेश कर पुलिस ने जेल भेज दिया।
झारखंड के जिला सरायकेला, जमशेदपुर, थाना कपाली, मोहल्ला मिल्लतनगर का निवासी अब्दुल मजहर ताल्हा पुत्र मोहम्मद अब्दुल दारुल उलूम में दीनी तालीम ले रहा है।
कोतवाली देवबंद इंस्पेक्टर सूबे सिंह ने बताया कि पुलिस ने छात्र को गिरफ्तार किया, जिससे पुलिस और एटीएस ने कई घंटे पूछताछ की। कोतवाली देवबंद प्रभारी सूबे सिंह ने बताया कि छात्र के खिलाफ आईपीसी की धारा 295ए और 153बी और 505 (2) के तहत रिपोर्ट दर्ज की गई है। बुधवार को पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश किया, जिसके बाद उसे जेल भेज दिया।
पूछताछ में छात्र ने पुलिस और एटीएस को बताया कि एक्स पर कई लोगों द्वारा लिखा जा रहा था बाबरी मस्जिद भी गई। ज्ञानवापी और मथुरा भी जाएगी। इसलिए उसने पुलवामा हमला दोबारा होने की बात लिखी है।
पुलिस और एटीएस ने आरोपी छात्र की फोन डिटेल भी खंगाली है। इसके साथ ही उसका यू-ट्यूब और सोशल मीडिया के एकाउंट चेक किए गए, जिसमें देखा गया कि वह किन-किन लोगों के संपर्क में है। पुलिस को आशंका थी कि छात्र किसी आतंकी संगठन से तो नहीं जुड़ा है, लेकिन जांच के बाद छात्र का कोई आतंकी कनेक्शन नहीं मिला है।
हालांकि छात्र अपनी गलती को भी स्वीकारता रहा और माफी भी मांगी। वहीं जांच में उसका कोई आतंकी कनेक्शन या फिर किसी आतंकी संगठन से कोई कनेक्शन नहीं मिला है। पुलिस ने आरोपी छात्र को जेल भेज दिया है।
देवबंद कोतवाली प्रभारी सूबेसिंह ने बताया, धारा 295ए (धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाना), 153बी (जानबूझकर किसी की भावनाओं को भड़काना), 505 (2) (सैनिकों के खिलाफ विद्रोह करना) में मुकदमा दर्ज किया गया है।
समीर चौधरी।
0 Comments