नगर पालिका परिषद द्वारा नगर में निकाली गई विकसित भारत संकल्प यात्रा, सरकारी योजनाओं के प्रति किया गया जागरुक।

देवबंद: केंद्र सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए शनिवार को नगर पालिका परिषद द्वारा नगर में विकसित भारत संकल्प यात्रा निकाली गई।

पालिका अधिशासी अधिकारी डा. धीरेंद्र राय ने नगर पालिका परिसर से यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यात्रा में शामिल पालिका के अधिकारियों व कर्मचारियों ने नगर के मुख्य चौराहों और सार्वजनिक स्थानों पर पहुंचकर केंद्र सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रचार प्रसार किया और लोगों को इन योजनाओं का लाभ उठाने के लिए जागरूक किया। 
ईओ डा. धीरेंद्र राय ने बताया कि यात्रा का मुख्य उद्देश्य लक्षित लाभार्थियों खासकर वंचित व असंतृप्त लोगों तक समयबद्ध तरीके से पहुंचना और जन सामान्य को जागरूक करते हुए वंचितों तक योजनाओं का लाभ पहुंचाना तथा उनके अनुभव साझा करना है। इसके अतिरिक्त यात्रा दौरान संभावित लाभार्थियों का चयन करना, स्वच्छता, आवश्यक वित्त पोषण सेवाएं, एलपीजी कनेक्शन, गरीबों के लिए आवास, खाद्य सुरक्षा, स्वास्थ्य सुविधाएं, स्वच्छ पेयजल, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और बुनियादी सुविधाएं आदि योजनाओं का संतृप्तीकरण करना है। इस मौके पर सफाई एवं खाद्य निरीक्षक पोपिन कुमार, सुंदरलाल, विकास चौधरी, मोहम्मद अकबर, बिरला सूद, अबू तालिब, सभासद मनोज सिंघल, शराफत मलिक, ऋषिपाल आदि मौजूद रहे।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश